हरिद्वार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने निकले चार आरोपित युवकों को पुलिसकर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से ब्लेड के टुकड़े आदि सामान बरामद किया गया।
पुलिस के मुताबिक हर की पैड़ी क्षेत्र में बीती रात गश्त के दौरान पुलिस के चेतक सिपाहियों ने चार संदिग्ध युवकों को चोरी की योजना बनाते दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते राजू, कृष्ण व राकेश निवासी धोबीघाट बैरागी कैम्प कनखल, शशी कुमार निवासी तिलहेडी थाना देवरिया झारखण्ड बताए। चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला