RAJASTHAN

स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि चार दिसंबर

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा स्कूल व्याख्याता भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभ्यर्थी चार दिसंबर 2024 की रात 12 बजे तक पूरी करनी होगी।

आयोग सचिव के मुताबिक परीक्षा की तिथि और स्थान के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी। इसमें हिंदी में 380,

कॉमर्स में 340,

अंग्रेजी में 325,

संस्कृत में 64,

राजस्थानी में सात,

पंजाबी में 11,

उर्दू में 26,

इतिहास में 90,

राजनीतिक विज्ञान में 225,

भूगोल में 210,

अर्थशास्त्र में 35,

समाजशास्त्र में 16,

होम साइंस में 16,

केमिस्ट्री में 36,

भौतिक विज्ञान में 147,

गणित में 153,

जीव विज्ञान में 67,

ड्राइंग में 35,

म्यूजिक में छह,

कोच (रेसलिंग) में एक,

कोच (खो-खो) में एक,

कोच (हॉकी) में एक,

कोच (फुटबॉल) में एक और

शारीरिक शिक्षा में 37 पद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top