रायपुर/ बीजापुर 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने देर रात जिओ कंपनी के मोबाइल टावर में आग लगा दी। बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि की है।
बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि देर रात नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोरमेड गांव में लगे जियाे मोबाइल कंपनी के टावर में आग लगा दी। मोबाइल कंपनी का टावर कुछ दिन पहले ही चालू गया था। इससे वहां रहने वालों को कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने लगी थी। लेकिन बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।
(Udaipur Kiran) / माेहन ठाकुर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल