Assam

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 

गुवाहाटी, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्लोबल बंगाली एक्शन टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्यान असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा के माध्यम से बांग्लादेश में संभावित मानवाधिकार संकट की ओर आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

ग्लोबल बंगाली एक्शन टीम की ओर से पिनाकी धर ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों को बांग्लादेश में संभावित मानवाधिकार संकट से संबंधित मामले को ध्यान में लाने के लिए लिखा है कि बांग्लादेशी हिंदू स्रोतों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, आज सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे (स्थानीय समय) तक बांग्लादेश में बिजली और इंटरनेट बंद होने की बहुत अधिक संभावना है।

इस स्थिति ने हिंदू बांग्लादेशी समुदाय की सुरक्षा और भलाई के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। हालांकि, इन रिपोर्टों की प्रामाणिकता की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हमारी खुफिया एजेंसियां सतर्क रहें और किसी भी संभावित नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।

संगठन ने अनुरोध किया है कि संयुक्त राष्ट्र इस स्थिति से निपटने और किसी भी मानवाधिकार उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करे। यह आवश्यक है कि हिंदू बांग्लादेशी समुदाय के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए सरकार काम करे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top