भोपाल, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार को) को खंडवा जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ज्योर्तिलंग भगवान ओंकारेश्वर की नगरी में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य के एकात्म धाम के निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 12 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे और यहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव एकात्म धाम के निर्माण की अद्यतन स्थिति से अवगत भी होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर