ऊना, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के अंतर्गत बुहाणा सड़क के नजदीक वन विभाग द्वारा लगाई गई। वी बायर फैंसी तार जो कि जंगलों में लगाए गए पेड़ पौधों को पशुओं से सुरक्षित रखने के लिए लगाई जाती है। जिसमें शनिवार देर रात को एक जंगली तेंदुआ इस तार की चपेट में आ गया और तारों के मध्य फंस गया।
सुबह स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारी फोरेस्ट गार्ड ब्रजेश राणा को दी। ब्रजेश राणा ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी तथा खुद मोके पर पहुंच गए। बहीं पर सुचना मिलते ही रामगढ़ धार रेंज अधिकारी राहुल ठाकुर,बीओ विकास कौशल, टीम सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर आस-पास के एरिया को सुरक्षित रखा तथा डॉ अमित शर्मा की अध्यक्षता में मादा तेंदुए को टीम सदस्यों के सहयोग से वौल हस्पताल में उपचाराधीन के लिए पहुंचाया गया।
बहीं पर जिला ऊना डीएफओ सुशील राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग टीम सदस्यों द्वारा रैस्क्यू कर तेंदुए को वौल हस्पताल में उपचार के लिए सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। जहां पर मादा तेंदुआ पुरी तरह से सुरक्षित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल