Uttar Pradesh

बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर

बीएचयू प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों से परिचय लेते राज्यमंत्री: फोटो बच्चा गुप्ता

—राइजिंग स्टार और फिजिकल एजुकेशन फाइनल में

वाराणसी,01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बिरला खेल मैदान में रविवार को खेले गए बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल मैच में हंटर 11 और राइजिंग स्टार के बीच कांटे की टक्कर हुई। मैच में राइजिंग स्टार ने बाजी मारी। इसके पहले हंटर 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का साहसिक निर्णय लिया, लेकिन उनकी पारी केवल 13.5 ओवरों में 65 रन पर समाप्त हो गई। राइजिंग स्टार ने इस लक्ष्य को मात्र 7.2 ओवर में हासिल कर लिया।

पहले सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बने नवनीत, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में केवल 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दूसरे सेमीफाइनल मैच में डायनामाइट 11 और फिजिकल एजुकेशन की टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। फिजिकल एजुकेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवर में 139 रन बनाए, लेकिन डायनामाइट 11 की टीम 13.2 ओवर में महज 86 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच विकास रहे, जिन्होंने 37 गेंदों में 56 रन की शानदार पारी खेली।, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए।

इसके पहले राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने चारों टीमों के खिलाड़ियों से बतौर मुख्य अतिथि परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि बीएचयू प्रीमियर लीग जैसे आयोजन से हमारे विश्वविद्यालय के युवाओं का शारीरिक विकास होगा। वहीं, एक समरस समाज की स्थापना में इस तरह का आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खेलों पर जोर देते हुए प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में विविध प्रकार के खेलों के आयोजन को प्रोत्साहित कर रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक स्टेडियम की स्थापना के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश सरकार का जोर है कि हर एक न्याय पंचायत में कम से कम एक खेल मैदान बनाया जाए। विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रजनीश शुक्ल ने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के शिक्षा चिंतन में खेलों को प्राथमिकता दी गई है। महामना देशभक्ति के साथ-साथ खेल तथा व्यायाम को सम्मान प्राप्त करने का बड़ा साधन मानते थे। विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों ने स्वयं की प्रेरणा से क्रिकेट के इतने बड़े आयोजन को संपादित करके अपने कार्य कुशलता तथा संगठन शक्ति का परिचय दिया है। इस अवसर पर निदेशक, आईएमएस बीएचयू प्रो. सत्यनारायण संखवार,प्रो.संतोष सिंह, प्रोफेसर विपिन कुमार आदि भी मौजूद रहे।

टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया

बीएचयू प्रीमियर लीग 2.0 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में आईआईटी बीएचयू, दक्षिण कैंपस, डीएवी कॉलेज, आईएमएस, केवी बीएचयू, कृषि, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और कला संकाय की टीमों ने दमदार खेल दिखाया। आयोजन सत्य नारायण सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top