Chhattisgarh

धमतरी : वरिष्ठजनों का मराठा समाज ने किया सम्मान

मंगल भवन में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बैठे हुए वरिष्ठजन।
मराठा मंगल भवन में वरिष्ठजनों को सम्मानित करते हुए समाजजन।

धमतरी, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मराठा समाज ने किया सम्मान समारोह का आयोजनमराठा समाज द्वारा वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की 94 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम से वरिष्ठजन गदगद नजर आए।

वृहद स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की 95 वर्ष की वरिष्ठ महिला सदस्य भी शामिल होकर सबके लिए प्रेरणा बन गई। इस कार्यक्रम में 94 वरिष्ठजनों का बारी बारी से सम्मान किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण जाधव डीएफओ धमतरी रहे। विशिष्ट तिथि लक्ष्मण राव जगताप, कविता बाबर रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मराठा समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे, जीजामाता महिला मंडल के अध्यक्ष नीता रणसिंह,युवा शक्ति के अध्यक्ष सुशांत पवार सूर्याराव पवार, माधव राव पवार, सुधीर गायकवाड, हीरा राव पवार, महेंद्र गायकवाड अशोक कावड़े ,वैभव रणसिंह, विक्रांत पवार, प्रकाश पवार, पवन जाधव, आशीष थिट, भावना घोरपड़े, स्नेहा देशमुख,श्रीलेखा जाधव, वंदना पवार,रोशनी पवार, बबली निम्बडकर, मीता गायकवाड, कविता पवार, सुचेता लोंढे, सपना रणसिंह, रानी सावंत,नम्रता जाधव,मराठा समाज के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समाजजन उपस्थित थे।

सामाजिक समरसता का परिचायक है कार्यक्रम

समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे ने कहा कि, सम्मान कार्यक्रम सामाजिक समरसता का परिचायक बनकर पूरे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का भाव प्रवाहित करने की दिशा में अभिनव पहल है। कार्यक्रम को मराठा समाज के तीनों विंग के सभी अध्यक्षों एवं सदस्यों ने एकजुटता के साथ निरंतर समग्र प्रयासों से आयोजन को सफल बनाया। समाज में इस बड़े आयोजन से वरिष्ठ जनों के साथ-साथ सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top