Uttar Pradesh

मां विंध्यवासिनी के दरबार में तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने की पूजा

मां विंध्यवासिनी का पूजन करते तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर।

मीरजापुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को विंध्याचल धाम पहुंचे तेलंगाना भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया। उनके साथ संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबहादुर भारद्वाज ने भी दर्शन किए।

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने चंद्रशेखर का चुनरी पहनाकर स्वागत किया। पूजा के बाद संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और राजनैतिक संरक्षण में हिंसा को लेकर चिंता जताई गई। चंद्रशेखर ने देश-प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top