Uttar Pradesh

चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नजर नहीं चुराना सनम :  विभाश्री

फ़ोटो

बाराबंकी, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा के सुप्रसिद्ध सास्कृतिक पंडाल में तृतीय दिवस पर सरस्वती संगीत अकादमी बहराइच के गायक अंकित कुमार वाल्मीकि व गायिका विभा श्री ने बॉलीवुड गीतों को सुनाकर सास्कृतिक पंडाल में धूम मचा दी।

गायक अंकित की इस ग़ज़ल सादगी तो हमारी जरा देखिए पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। तू माने या ना माने दिलदारा को लोगों ने खूब पसंद किया। पंजाबी गीत नित खैर मना सोड़िया मैं तेरी पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। गायिका विभाश्री के इस गाने पर पूरा पांडाल तालियों से गूंज उठा क्या से क्या हो गए देखते देखते। इसके अलावा चुरा लिया है तुमने दिल मेरा को लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में तबले पर अजय शुक्ला कीबोर्ड पर किसन तथा आपसे पैड पर आशीष ने संगत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top