बाराबंकी 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सुप्रसिद्ध महादेवा महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी भजन संध्या में लोकगायिका मानसी रघुवंशी ने सुरीली आवाज में भजनों की शानदार प्रस्तुति कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने डम डम डमरू बजावे ला हमार जोगिया भक्ति भजन की बेहतरीन प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भोला घरे चोर घुसल, मिथिला नगरिया निहाल सखिया भजन पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। भोले तेरी जटा से बहती है गंग धार की शानदार प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा। हे पहुना यही मिथिला में रहुना, देखो राजा बने महाराज आदि सुंदर भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी दर्शकों से खचाखच पंडाल भरा रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी