Assam

पोषण ले रहा है जनांदोलन का रूप: अन्नपूर्णा देवी

गुवाहाटी के कर भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की तस्वीर।

गुवाहाटी, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि पोषण अब जनांदोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में राज्य के महिला एवं बच्चों के पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने की दिशा में वर्तमान सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी रविवार को राजधानी के दिसपुर स्थित कर भवन में एक भव्य समारोह को संबोधित कर रही थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अवकाश प्राप्त आंगनबाड़ी कर्मियों एवं सहायिकाओं को पेंशन के चेक वितरण की औपचारिक शुरुआत की। वहीं, मंत्री ने राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये।

कार्यक्रम में मौजूद असम की महिला एवं बाल विकास मंत्री अजंता नेओग ने कहा कि वर्तमान सरकार के समय में राज्य में बड़ी संख्या में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। महिलाओं एवं बच्चों के पोषण की दिशा में कई कारगर कार्य किए गए हैं। वहीं, इस अवसर पर विभागीय आयुक्त सचिव मुकेश साहू ने कहा कि 97.3 फ़ीसदी लाभार्थियों को आधार से जोड़ दिया गया है। इस दौरान उन्होंने इस दिशा में किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में इनके अलावा बड़ी संख्या में विभागीय पदाधिकारी, मुख्य सेविकाएं, विभागीय कर्मचारी एवं अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top