शिमला, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला में किराए के कमरे में रह रहे एक युवक की जहर निगलने से मौत हो गई। युवक की उम्र 30 साल थी और वह लोअर फागली स्थित किराए के कमरे में अकेला रहता था। मृतक युवक की पहचान दिनेश कुमार (30) के रूप में हुई है। वह सोलन जिला के अर्की का मूल निवासी था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक आईजीएमसी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। युवक की शादी को अभी एक साल ही हुआ था। माना जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि युवक ने अपनी परेशानी को किसी से साझा नहीं किया था।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार के मोबाइल पर परिजन बार-बार फोन कर रहे थे। लेकिन फोन न उठाने पर परिजनों ने फागली में ही रहने वाली दिनेश की मौसी को उसके कमरे में जाकर देखने को कहा। शनिवार को दिनेश की मौसी जब उसके कमरे में पहुंची तो वह वहां मृत मिला। इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल से जहरीली दवा की शीशी बरामद की है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि जहर के निगलने से उसकी मौत हुई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही वास्तविकता सामने आएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक की मौत पर भारतीय नागरिक न्याय संहिता में धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा