– कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों व प्रत्याशियों की मौजूदगी में कराया रेंडमाइजेशन
ग्वालियर, 1 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 के उप चुनाव में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) का प्रथम रेण्डमाईजेशन रविवार को किया गया। यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पूरी पारदर्शिता के साथ ईवीएम रेण्डमाइजेशन कराया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन व सहायक रिटर्निंग अधिकारी अशोक चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण व प्रत्याशी मौजूद थे।
9 दिसम्बर को मतदान और 12 दिसम्बर को होगी मतगणना
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में उपचुनाव के लिये सोमवार 9 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान होगा। वार्ड-39 में कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। यह मतदान वर्ष 2023 में तैयार की गई नगर निगम ग्वालियर की अंतिम मतदाता सूची के आधार पर होगा। मतगणना गुरुवार 12 दिसम्बर को एमएलबी कॉलेज में की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत