मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रविवार को गरीब, असहाय बच्चों के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुरादाबाद की परिवर्तन द चेंज, सेवा दा सर्विंग, उम्मीद एक संस्था, आओ हाथ बढ़ाएं, पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट, श्री संतराम एंपावरिंग लाइफ, बीडी पब्लिक स्कूल, अल्पाइन पब्लिक स्कूल, गंगा आरोग्यधाम, बढ़ते कदम एनजीओ ने संयुक्त रुप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में करीब 150 बच्चों को विभिन्न खेलाें में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला।
मुख्य अतिथि के रूप में रानी प्रीतम स्कूल की प्रिंसिपल भावना दयाल, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका कोमल गांधी एवं सोनिया खन्ना ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की परंपरागत शुरुआत की और सभी बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को खेलकूद के लिए एक मंच प्रदान करना है एवं उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारकर सभी के समक्ष प्रस्तुत करना हैं एक सराहनीय व प्रेरणादायक कदम है।
पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था की संस्थापिका गरिमा सिंह ने कहा कि झुग्गी झोपड़ियाें एवं आर्थिक रुप से कमजोर, गरीब, असहाय बच्चों को व्यायाम एवं खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पराग ह्यूमन फाउंडेशन संस्था हर वर्ष स्पोर्ट्स मीट का आयोजन करती है। जिससे ऐसे बच्चों को न केवल एक प्लेटफार्म मिलता है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। उन्होंने आगे बताया कि सेक रेस, 100 मीटर, हर्डल रेस, लेमन एवं स्पून रेस, रस्सा कशी आदि खेलों में बच्चों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल की एथलीट कोच रिंपी सिंह एवं फिटनेस कोच अपूर्वा शर्मा मौजूद रहीं।
गरिमा सिंह ने आगे बताया कि 8 से 12 वर्ष के वर्ग में 100 मीटर रेस में सेल्फ एन जी ओ के मास्टर कमल और उमंग विजयी रहे। लेमन रेस में बीडी पब्लिक स्कूल की मानवी, सैक रेस में बीडी पब्लिक स्कूल की रौनक, सेव द सर्विंग से वशिका प्रथम स्थान पर रहीं। हर्डल रेस में मास्टर्स रॉबिन अल्पाइन पब्लिक स्कूल से प्रथम स्थान पर रहे। 13 से 17 साल वर्ग में लेमन रेस में गंगा आरोग्यधाम की खुशी, सेक रेस में सेल्फ की मानवी, 100 मीटर रेस में अल्पाइन स्कूल से अनुराग, हर्डल रेस में उम्मीद संस्था से लक्ष्मी और रस्साकशी में सेव द सर्विंग की सना प्रथम स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में विमल राठौर ने कोच की भूमिका अदा की, पीएचएफ विद्यापीठ की निक्की, नीलिमा एवं साक्षी बंसल का विशेष सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल