कामरूप (असम), 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कामरूप (ग्रामीण) जिले की हाजो पुलिस ने कलिताकुची इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर शातिर पशु चोर मुख्तार अली ओर उसके अन्य एक सहयोगी को स्कॉर्पियो वाहन के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि बीते सोमवार की रात को मेहरून अली उर्फ खोरु ऑन के साथ मिलकर मुख्तार अली एक अन्य कार के जरिए कामरूप और नलबाड़ी जिले से कई मवेशियों को चुराया था। पशु चोरी मामले में व्यवहार की गई कार को घटना के दूसरे दिन मुख्तार अली के सहयोगी मेहरून अली के हाजो के सराबारी बिलपारा स्थित घर से बरामद किया था। वाहन से पुलिस दो चोरी के पशु और अन्य धारदार हथियार बरामद किया था।
इस घटना में मुख्तार अली और मेहरून दोनों फरार थे। दोनों फरार पशु चोर को रविवार तड़के गुप्त सूचना के आधार हाजो पुलिस ने कलिताकुची से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के पास से स्कॉर्पियो (एएस-01एएम-7844) को जब्त किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पशुओं को कार के जरिए चोरी कर पशु बाजार में ले जाकर बेच दिया करता था। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी आधार पर गिरफ्तार दोनों पशु चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी