लखनऊ, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रही यूपीटीए स्टेट टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रदेश भर से अंडर 10 से लेकर ओपन कैटेगरी में बालक बालिका और मेंस और वुमेंस श्रेणी के खिलाड़ी बड़ी संख्या अपना वर्चस्व जमाने लखनऊ में इकट्ठा हुए हैं। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) के तत्वावधान में हो रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसार भारती के चेयरमैन और यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों से उन्होंने परिचय भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर सहगल ने कहा कि यूपीटीए हर वर्ग के टेनिस खिलाड़ियों के एक्सपोजर के लिए काम कर रहा है। अंडर-10,12,14,16,18 और ओपन कैटेगरी में बालक और बालिका दोनों वर्गों के लिए हो रही ये प्रतियोगिता इसी सोच का परिणाम है। डेविस कप औऱ आईटीएफ प्रतियोगितायों की श्रृंखला के बाद अब प्रदेश के खिलाड़ियों को उचित एक्सपोजर मिले इसके लिए हर वर्ष ये प्रतियोगिता कराई जाती है। सहगल ने कहा कि जल्द ही यूपी टेनिस लीग की शुरुआत भी यूपीटीए के बैनर तले की जाएगी।
इस अवसर पर लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अजय सेठी भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ोयों से जमकर खेलने का आह्वान किया। यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल ने कहा कि इस बार की प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को पुरस्कार के अलावा कुछ गिफ्ट भी दिए जाएंगे। साथ ही प्रतिभाग कर रहे हर खिलाड़ी का उत्साहवर्धन भी किया जाएगा। उद्घआटन समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओँ में अच्छे प्रदर्शन के लिए यूपीटीए ने प्रदेश की खिलाड़ी दीवा दूबे भाटिया का सम्मान किया गया है।
इस प्रतियोगिता में अंडर 10,12,14 बालक बालिका वर्ग के मुकाबले 1 से 4 दिसंबर तक खेले जाएंगे। वहीं, अंडर 16, 18 बालक बालिका वर्ग एवं मेंस और वुमेंस मुकाबले 5-8 दिसंबर तक खेले जाएंगे। आज हुए मकाबलों में अंडर 10 वर्ग में बालकों में अविध्न वर्मा, आरिश सेठी, विवान गर्ग, अंडर 14 बालक वर्ग में कार्तिकेय श्रीवास्तव, अदम्य भदौरिया और हारिस खान और बालिका वर्ग के अंडर 10 मुकाबलों में मिहिका गोपाल, आर्या शर्मा और आकांक्षा धीमन समेत 80 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया। उद्घाटन समारोह में यूपी सरकार में क्रीडाधइकारी रंजीत राज, यूपीटीए के कोषाध्यक्ष बी.सी.तिवारी, टूर्नामेंट आर्गनाइजिंग सेकरेक्ट्री समित केसरी, कोच उजैर अहमद आज़मी, बड़ी संख्या में अभिभावक और प्रदेश भर के एकैडमी संचालक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय