
रायपुर 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री साय ने आज रविवार काे सोशल नेटवर्क एक्स पर लिखा, देश की गौरवशाली सभ्यता और संस्कृति के संवाहक, राष्ट्रसेवा और जनहित में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप मां भारती की सेवा में ऐसे ही तल्लीन रहें, आपका ओजस्वी मार्गदर्शन हम सबको सदैव मिलता रहे एवं आप दीर्घायु हों, प्रभु श्रीराम से यही कामना है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
