HEADLINES

उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 

राऊज एवेन्यू कोर्ट

नई दिल्ली, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रविवार को वसूली मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने नरेश बालियान को 30 नवंबर की रात में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज नरेश बालियान को ड्यूटी जज के पास पेश करके पांच दिन की हिरासत मांगी। इससे पहले भाजपा ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बालियान की एक ऑडियो क्लिप जारी करके वसूली का आरोप लगाया था। इसी के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नरेश बालियान को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश नरेश बालियान और गैंगस्टर के बीच यह बातचीत वर्ष 2023 में हुई थी और तभी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बालियान दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। नरेश बालियान 2015 से उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।

(Udaipur Kiran) /संजय

(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम

Most Popular

To Top