-कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया
अयोध्या, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साड़ी बैंक तुलसी नगर पूरे हुसैन खान के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर रविवार को निशुल्क साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन नगर निगम महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया और साड़ी बैंक को गरीब महिलाओं के लिए एक वरदान बताया। यहांं महिलाएं कम लागत में उच्च गुणवत्ता की साड़ियां प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने साड़ी बैंक की प्रभारी रश्मि वर्मा के कार्य की सराहना भी की। उन्होंने 100 से अधिक साड़ियां गरीब महिलाओं को वितरित भी किया।
उल्लेखनीय है कि साड़ी बैंक की शुरुआत 29 नवंबर 2023 को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा की गई थी, और यह प्रदेश का पहला साड़ी बैंक है। यह बैंक तुलसी नगर, पूरे हुसैन खां में स्थित है और इस साड़ी बैंक का उद्देश्य उन महिलाओं को महंगी साड़ियां उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक रूप से उन्हें खरीदने में सक्षम नहीं हैं। महिलाओं को साड़ी की आवश्यकता होने पर वे आधार कार्ड और 10 रुपये के शुल्क पर साड़ी प्राप्त कर सकती हैं, जिसे बाद में वापस किया जा सकता है।
साड़ी बैंक की प्रभारी रश्मि वर्मा ने बताया कि यह केंद्र गरीब, दलित, पिछड़े और जरूरतमंद महिलाओं के सपनों को साकार करने का कार्य करेगा, ताकि वे भी पारिवारिक समारोहों में महंगी साड़ी पहन सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय