Haryana

 गुरुग्राम में बाेले राव नरबीर,मैनें सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया, नायब सिंह सैनी हैं सबसे मिलनसार

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के बादशाहपुर में अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते मंत्री राव नरबीर सिंह व उपस्थित लोग।

-बोले, अगले छह महीने में विकास के धरातल पर दिखेंगे व्यापक बदलाव

-बादशाहपुर में अपने अभिनंदन समारोह में कही यह बात

गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह का बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कैबिनट मंत्री का वाटिका चौक से कार्यक्रम स्थल तक सडक़ के दोनों ओर खड़े लोगों ने गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि-मैनें सात मुख्यमंत्रियों के साथ काम किया है। इन सबमें नायब सिंह सैनी सबसे मिलनसार व्यक्ति हैं।

राव नरबीर सिंह ने आगे कहा कि अगले 6 महीने में गुरुग्राम जिले में विकास परियोजनाओं के संबंध में धरातल पर व्यापक बदलाव देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली विकास परियोजनाओं के दृष्टिगत राव नरबीर सिंह से आपकी जो भी अपेक्षाएं हैं, उन्हें शत-प्रतिशत रूप में पूरा किया जाएगा। उन्होंने हरियाणा सरकार ने अंत्योदय उत्थान के ध्येय के साथ पिछले 10 वर्षों में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए है। जिनका अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उनके माध्यम से आमजन के जीवन मे आए सार्थक बदलावों का प्रभाव था कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को पहले से अधिक बहुमत मिला। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शिता के साथ मैरिट सिस्टम पर भर्ती करने का जो मजबूत तंत्र स्थापित किया है, उससे समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का भी सरकार में विश्वास बढ़ा है।

गुणवत्ता से बिना कोई समझौता पूरे होंगे विकास कार्य

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को कहा कि उन्हें हमेशा मुख्यमंत्री की आम जनमानस में सरकारी योजनाओं की पहुंच तथा उपयोग को अधिकतम करने की अपील को ध्यान में रखना चाहिए जिससे कि कोई इससे वंचित न रह जाए।

उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने कई अवसरों पर दोहराया है कि किसी भी योजना के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने विकास कार्यक्रमों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया। किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से बिना कोई समझौता किए परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए नई प्रौद्योगिकीयों तथा नवोन्मेषणों को अपनाने की आवश्यकता रेखांकित भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त वाई. एस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, कार्यक्रम के आयोजक मुकेश यादव जेलदार, वीरेंद्र यादव, निगम पार्षद कुलदीप यादव, जयवीर यादव मंडल अध्यक्ष, मनोज, पार्षद सुभाष फौजी, जय भगवान मंगल, बेगराज यादव, तेजराम सैनी, सरपंच प्रवीण सैनी, रामे तंवर रामगढ़, जयपाल राघव, रॉबिन राव, अजय यादव दिनेश यादव, लाल त्यागी, सुभाष सरपंच सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top