-सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत
-प्रदेश में एड्स पीडि़तों के लिए निशुल्क सिटी स्कैन,-एमआरआईके अलावा 2250 रुपये की मासिक आर्थिक मदद दे रही सरकार
गुरुग्राम, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश सरकार एड्स फ्री फ्यूचर के लिए प्रयासरत है। राज्य में एड्स निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे मरीजों की जानकारी भी हर हाल में गोपनीय रखी जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय में हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से विश्व एड्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम स्थल से ही प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को दर्शाती प्रदर्शनी की सराहना की। साथ ही कहा कि सरकार का प्रयास है एड्स जैसे रोग से निजात मिले। इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार एड्स पीडि़तों के लिए निशुल्क सिटी स्कैन, एमआरआई के अलावा 11 हजार 325 मरीजों को 2250 रुपये मासिक आर्थिक मदद भी दे रही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि कल तुम्हारा है। इसके लिए आज से जागरुक बनकर ऐसी बीमारियों से लडऩे के लिए बचाव संबंधी सभी जानकारी रखें। आस-पास के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने आशा वर्कर को विभाग की रीढ़ की हड्डी कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आपके बिना इस बीमारी से जुड़े जमीनी बदलाव संभव ही नहीं है।
36000 एड्स पीडि़तों को दवा उपलब्ध करा रही
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल ने कहा कि जागरुकता से ही एड्स का बचाव संभव है। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार 36000 एड्स पीडि़तों को दवा उपलब्ध करा रही है। इससे मरीज की बीमारी से लडऩे की क्षमता और आयु में वृद्धि हो रही है। हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. सुखवीर सिंह ने कहा कि यह माह एड्स जागरूकता के रूप में मनाया जाएगा। राज्य में 22 एआरटी सेंटर, 5 इंटीग्रेटेड एआरटी सेंटर पर एड्स का इलाज उपलब्ध है। इसी तरह 31 सुरक्षा क्लिनिक एड्स पीडि़तों के लिए चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा 43 एआई क्लीनिक पर रेडक्रॉस व एनजीओ के माध्यम से भी मरीजों को इलाज व जांच कराई जा रही है।
जागरुकता न हो तो जानलेवा है एड्स
एमसीएच निदेशक व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि एड्स के प्रति जागरुकता जरूरी है, अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है। पीएमओ डॉ. जयमाला ने कहा कि टोल फ्री नंबर-1097 पर फोन करके एड्स के बारे में कोई भी नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। इस दौरान गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, एडीसी हितेश कुमार मीणा, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. मनीष बंसल, एमसीएच निदेशक व सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव, प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. सुखबीर सिंह, पीएमओ डॉ. जयमाला, डॉ. नीरज यादव, डॉ. जय प्रकाश, डॉ. मनीष राठी, गुरुग्राम विवि के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अशोक खन्ना मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) हरियाणा