Uttar Pradesh

अस्थायी मार्ग पुल पूर्णतः असुरक्षित, इसके प्रयोग से बचें : एडीएम फाइनेंस

भीकनपुर में अस्थायी मार्ग पुल

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र ने रविवार को बताया कि ग्राम नाजरपुर से ग्राम गोविन्दपुर के सम्पर्क मार्ग पर ग्राम बीरपुर बरियार में भीकनपुर में स्थित सेतु का एप्रोच सम्पर्क मार्ग पूर्णत: क्षतिग्रस्त है। स्थानीय व्यक्तियों द्वारा अपने आवागमन के लिए एक अस्थायी मार्ग पुल भी बना लिया है जो कि पूर्णतः असुरक्षित प्रतीत होता है। जिससे आवागमन में कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। इस सम्बंध में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग एवं बाढ़ खण्ड विभाग को भी निर्देशित किया गया है।

उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि भीकनपुर में रामगंगा नदी की सहायक नदी पर स्थिति अतिसंवेदनशील क्षतिग्रस्त एप्रोच मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जन सामान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत 24X7 राजस्व कर्मचारी/अधिकारियों की डयूटी एवं हाईलाईटर व रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्थानीय स्तर से ग्राम प्रधान व अन्य संभ्रात व्यक्तियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों को जागरुक किया जाए। ताकि ग्रामीणों द्वारा किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त सेतु का प्रयोग न किया जाए और वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाए।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top