Sports

मुरादाबाद के शुभम 58 किग्रा वजन में व नईम अहमद 87 किग्रा वर्ग में अव्वल

बरेली जोन की 49वीं अन्तरजनपदीय पुलिस जूडो कलस्टर (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता का दूसरा दिन

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद पुलिस लाइन में बरेली जोन की 49वीं अन्तरजनपदीय पुलिस जूडो कलस्टर (महिला/पुरुष) जूडो, वुशू ताइक्वांडों, कराटे एवं पेंचक सिलॉट प्रतियोगिता-2024 दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही। आज खेले गये मुकाबलों में ताईक्वान्डों पुरूष वर्ग मैच में 58 किग्रा वजन में मुरादाबाद के शुभम प्रथम स्थान पर रहे व अमरोहा के तारिक अय्यूब द्वितीय स्थान पर और 87 किग्रा वर्ग मे मुरादाबाद नईम अहमद प्रथम व पीलीभीत के प्रवेश भाटी द्वितीय स्थान पर रहे।

इसके अलावा महिला वर्ग में 67 किग्रा वजन मे रंजना सिंह बरेली प्रथम व बबीता मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रही। 73 किग्रा वजन मे अर्चना कुमारी बरेली प्रथम व सोनी रामपुर द्वितीय स्थान पर रही। जूडो पुरूष 66 किग्रा वर्ग मे सुमित बंसल बदायूँ प्रथम व संजोग मान रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 100 प्लस किग्रा वर्ग में राहुल आनन्द मुरादाबाद प्रथम व इमरान पीलीभीत द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग 57 किग्रा में राखी मुरादाबाद प्रथम व नेहा रामपुर द्वितीय स्थान पर रही। 70 किग्रा वर्ग मे सोनी रामपुर प्रथम व अलका मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रही। वुशु पुरूष 70 किग्रा वर्ग मे रणधीर मुरादाबाद प्रथम व राजकुमार रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 80 किग्रा वर्ग मे कोमेश कसाना बदायूँ प्रथम व नन्द कुमार मिश्रा बरेली द्वितीय स्थान पर रहे।

महिला वर्ग 48 किग्रा वर्ग में अनु अमरोहा प्रथम व हिना बिष्ठ रामपुर द्वितीय स्थान पर रही। 56 किग्रा वर्ग मे रिचा रामपुर प्रथम आशा मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रही। निर्णायक की भूमिका, सुहैल अहमद, संजय गिरी, पिन्टू सैनी, निशान्त सिंह, प्रिया दिवाकर, रूची अग्रवाल, आलोक कुमार, रोहित, यश कुमार, अभिषेक चौहान व एनाउन्सर की भूमिका करतार सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुलिस लाईन मुरादाबाद में होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top