Uttar Pradesh

मुरादाबाद :  सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत तीन की मौत

सडक हादसे में मृतक ऑटो चालक शीशपाल, उनकी पत्नी ओमवती और उनके दोस्त दिलीप कुमार का फाइल फोटो।

मुरादाबाद, 01 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना पाकबड़ा क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग ब्रजघाट गढ़ गंगा से अमावस्या का स्नान करके ऑटो से लौट रहे थे। ऑटो तेज गति से चल रहे ट्रक के अचानक पावर ब्रेक लगाने से उसमें जा घुसा, जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गली लाइनपार निवासी ऑटो चालक शीशपाल (50) उनकी पत्नी ओमवती (48), मीरपुर मझोला निवासी बबलू उर्फ रामगोपाल (45), उनकी पत्नी लक्ष्मी (42 ) और दोस्त दिलीप कुमार (47) सभी लोग शनिवार रात्रि मुरादाबाद से ऑटो रिक्शा से ब्रजघाट गढ़ गंगा अमावस्या स्नान के लिए गए थे। रविवार तड़के सभी ने गंगा में स्नान किया और सुबह आठ बजे के लिए ऑटो रिक्शा से वापस चल दिए। जैसे ही ऑटो थाना पाकबड़ा क्षेत्र में विल्सोनिया स्कॉलर्स होम के सामने पहुंचा तो उनके आगे चल रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पावर ब्रेक लगा दिए, जिसके बाद ऑटो सीधे ट्रक के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक शीशपाल, उनकी पत्नी ओमवती और उनके दोस्त दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बबलू और उनकी पत्नी लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ऑटो में फंसे घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।

क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सक उनकी हालत गंभीर बता रहे हैं। वहीं, शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top