Haryana

सोनीपत में किसान के घर बार-बार लग रही आग, पुलिस कराएगी फाेरेंसिक जांच

1 Snp-  सोनीपत:  किसान के धर में लगी आग इनसेट में जानकारी देते हुए         मकान मालिक हरिकिशन व सरपंच जगदीश जानकारी देते हुए।

सोनीपत, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

खरखौदा ब्लॉक के फरमाणा गांव में किसान हरिकिशन का परिवार

रहस्यमयी आग की घटनाओं से परेशान है। घर में दिन में 4-5 बार अचानक आग लग जाती है,

जिससे सोफे, पर्दे, गद्दे, चांदी के आभूषण और कैश जलकर राख हो गए हैं। किसान का दावा

है कि अब तक उनको लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है।

गांव वाले इन घटनाओं को प्रेत बाधा से जोड़ रहे हैं। सरपंच

जगदीश ने बताया कि आग कभी भी, कहीं भी लग जाती है। गांव के लोग हरिकिशन के घर से भैंस

का गोबर या दूध लेने से भी परहेज करने लगे हैं। किसान की भैंसें दूध देना बंद कर रही

हैं, और जो दूध देती हैं, उसे भी कोई नहीं ले रहा।

किसान के छोटे भाई कुलदीप ने बताया कि घर में आग लगने के साथ-साथ

पैसे भी गायब हो रहे हैं। उनका दावा है कि अलमारी या जेब में रखा कैश भी लापता हो जाता

है, जबकि घर में किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना नहीं है। इन घटनाओं से परेशान होकर

किसान ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और फॉरेंसिक जांच कराने

का आश्वासन दिया है। फिलहाल, आग लगने की इन रहस्यमय घटनाओं का कारण एक पहेली बना हुआ

है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top