RAJASTHAN

अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो ठोक लिया करो,फिर हम निपट लेंगे : विधायक पूनियां

यूथ कांग्रेस की सेड़वा (बाड़मेर) में हुई जनसभा

जयपुर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और संगरिया (हनुमानगढ़) से विधायक अभिमन्यु पूनियां ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अधिकारी अगर ज्यादा परेशान करे तो नौजवान मजबूत है, अधिकारी को ठोक लिया करो।

फिर हम निपट लेंगे। पूनियां शनिवार को प्रदेश यूथ कांग्रेस की सेड़वा (बाड़मेर) में हुई जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी साथी या आम जनता के साथ अन्याय हुआ तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर हर जगह जाएगा।

तहसील, उपखंड, जिला स्तर और आईजी का भी घेराव करना पड़े तो पीछे नहीं हटेगा। जनसभा से पहले नौकरी दो-नशा नहीं अभियान के तहत धनाऊ से सेड़वा तक बाइक रैली भी निकाली गई।

यूथ कांग्रेस की 19 किलोमीटर की बाइक रैली में बाड़मेर सहित आसपास के भी कई जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।

पूनियां ने सभा में कहा कि हम लोग आपके साथ हैं। बाड़मेर, जैसलमेर, मारवाड़ का नौजवान वैसे ही मजबूत है। अधिकारी को ठोक (पीट) लिया करो। उसके बाद उम्मेदाराम (बाड़मेर सांसद) और हम सब निपट लेंगे। राजस्थान में नशा बढ़ रहा है। नशे की वजह से पूरे गांव का माहौल खराब होता है।

एक व्यक्ति का नशा परिवार को नहीं बल्कि कई परिवारों को खराब करता है। मैं जिस इलाके से आता हूं वहां देखेंगे तो पूरा सफेद पाउडर से खत्म हो चुका है। सरकारें नौजवान की बात करती हैं। रोजगार की बात करती हैं। देश में जब से मोदी सरकार आई है तब से रोजगार देने की केवल बात की है, एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया।

पूनियां ने कहा कि राजस्थान में सरकार का एक साल पूरा हो गया। एक भी युवा को नौकरी नहीं दी। कांग्रेस की मजबूती आप हैं। आप नौजवान साथी हैं। बाइक रैली से सरकार और जिला प्रशासन को संदेश दिया है। आपको (सरकार-प्रशासन) नौजवानों की बात सुननी पड़ेगी। पानी, बिजली पर बात करनी पड़ेगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री से पूछिए कानून व्यवस्था के क्या हालात हैं। जोधपुर में एक माह में 10-10 बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं। राजस्थान सरकार सो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आए तो पेपर लीक करने वालों को जेल करा देंगे। पेपर रद्द करवा देंगे। एक साल हो गया। सरकार सिर्फ नौजवान साथियों को पकड़ रही है।

जनसभा में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भी राजस्थान सरकार पर सियासी हमला बाेला। बाइक रैली और सेड़वा सभा में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद सहित संगठन के प्रदेश, जिला व ब्लॉक के पदाधिकारियों एवं जिले के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top