हरिद्वार, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। जबकि पुलिस स्मैक सप्लाई करने वाले की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान पुलिस ने शिवालिक नगर स्थित जेकेटी आउटर के पास कृपाल नगर के रास्ते से एक आरोपित को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से 8.32 ग्राम स्मैक व 700 रुपये नगद बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के पास से तस्करी में प्रयुक्त बाइक संख्या यूपी 20 सीएम 4612 को भी जब्त किया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम पता बहादुर पुत्र धनीराम निवासी ग्राम कोर सराय रायपुर थाना नागल सोती जिला बिजनौर उप्र बताया। जबकि स्मैक सप्लायर का नाम रोहित सैनी निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार बताया गया है।
पूछताछ में आरोपित बहादुर ने बताया कि वह लुधियाना पंजाब में नौकरी करता था, जहां से उसकी नौकरी छूट गयी और वह हरिद्वार आ गया। हरिद्वार में उसे रोहित सैनी निवासी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार स्मैक बेचने को देता है, जो उसे 350 बिट के हिसाब से बेचता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस स्मैक सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला