पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी की शुरू, सभी लाइनों को किया जा रहा रिप्लेस
फरीदाबाद, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में स्थित बीके सिविल अस्पताल की बिल्डिंग में बिजली संबंधित कोई फाल्ट ना हो इसे लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। अस्पताल में बिल्डिंग की सभी बिजली की लाइनों को रिप्लेस किया जाएगा। इस काम पर पीडब्ल्यूडी लगभग 80 लाख रुपए खर्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि बादशाह खान सिविल अस्पताल जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है। यहां पर रोजाना डेढ़ से दो हजार मरीज आते हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन प्रदीप कुमार सिंधु ने बताया कि हमारी बिजली विंग ने अस्पताल में वायरिंग को रिप्लेस करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले डेढ़ से दो महीने में उचित तरीके से ठीक कर दिया जाएगा। बिजली के बार-बार के फाल्ट से छुटकारा मिल जाएगा। प्रदीप कुमार सिंधु ने कहा बिजली की वायरिंग का काम पूरा होने के बाद फायर सिस्टम पर भी काम किया जाएगा। पूरी बिल्डिंग की फायर सिस्टम को चेक किया जा रहा है। जिस पॉइंट पर जो चीज खराब हुई है, उन्हें रिप्लेस करके नए लगाए जाएंगे। इसके बार मदर यूनिट जो 7 मंजिला हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनानी है, उसका भी टेंडर लग चुका है। उसका ग्रेप हटने के बाद उसका भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर