Haryana

यमुनानगर:कालेज के छात्रों ने विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

गुरुनानक खालसा कालेज के छात्रों ने

यमुनानगर, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु नानक खालसा कालेज, यमुनानगर के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोयन किया गया। जिसमे छात्रों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। रैली का शुभारंभ कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. प्रतिमा शर्मा द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।

रविवार को इस अवसर पर कार्यवाहक कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर प्रतिमा शर्मा ने छात्रों को इस विश्व एड्स दिवस पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है जिसका ध्यान न रखा जाए तो ये खतरनाक हो सकती है। परन्तु इसका मतलब यह नहीं है कि ये किसी छूने से फैलती है।

ऐसे समय में एक दूसरे का साथ देना चाहिए।

इसके उपरांत आईक्यूएसी की अध्यक्षा डॉ. कैथरीन मसीह ने छात्रों को कहा कि ये विश्व की गंभीर समस्या है, जिसपर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

तत्पश्चात शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. जगत सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इस अवसार पर एड्स के प्रति अहम जानकारी देते हुए, कहा कि इस बीमारी से सावधानी रखना ही हमारी सबसे बड़ी जीत होगी। इस रैली में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए।

कॉलेज की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने इस रैली की सराहना की तथा कहा कि छात्रों को ऐसे जागरूकता अभियान का आयोजन करते रहना चाहिए। ताकि एक निरोगी समाज की स्थापना की जा सके।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top