Sports

यूपी रुद्रास ने हार्दिक सिंह को अपना कप्तान घोषित किया

पंचांग

लखनऊ, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्टार मिडफील्डर हार्दिक सिंह को हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के आगामी सत्र के लिए यूपी रुद्रास ने अपना कप्तान घोषित किया है। यदु स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाली यूपी रुद्रास ने एक मजबूत टीम तैयार की है, जिसमें युवा सनसनी प्रियोबर्ता तलेम, गुरजोत सिंह के साथ-साथ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हॉकी के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें ललित कुमार उपाध्याय, सिमरनजीत सिंह, लार्स बाल्क और केन रसेल हैं।

यदु स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक माधवकृष्ण सिंघानिया ने एक बयान में यदु स्पोर्ट्स परिवार की ओर से हार्दिक को टीम का कप्तान घोषित किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि मौजूदा टीम में शानदार हॉकी खेलने और लोगों का दिल जीतने के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं। हॉकी इंडिया लीग का बड़ा, बेहतर और साहसिक संस्करण वैश्विक हॉकी पावरहाउस के रूप में भारत के कद को और बढ़ाएगा और मेरा मानना ​​है कि इस कद की प्रतियोगिता में भविष्य के लीडर्स को तैयार करने की क्षमता है।

टीम के मुख्य कोच पॉल वैन ऐस ने कहा कि नीलामी में हार्दिक हमारी पहली पसंद थे और हमें पूरा भरोसा था कि वे टीम की अगुआई करेंगे। उन्हें लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते देखना और लगातार दो ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। हमें यकीन है कि खेल की बारीकियों और पेचीदगियों को समझने की उनकी क्षमता के साथ, वे न केवल टीम का नेतृत्व करेंगे बल्कि अपने आस-पास के लोगों से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाएंगे।

हार्दिक सिंह ने अपनी नई भूमिका के प्रति उत्साह और आभार जताते हुए कहा कि हॉकी इंडिया लीग के इस सीजन में यूपी रुद्रास का नेतृत्व करना किसी खुशी से कम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास हर विभाग में ताकत के साथ एक शानदार टीम है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं एक ऐसी टीम का नेतृत्व करने में प्रसन्न हूं, जो खेल के लिए एक समान प्रेम और जुनून साझा करती है। हम यूपी रुद्रास की जर्सी पहनने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top