नवादा, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डेरमा गांव के एक तालाब से रविवार को एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रामपुर गांव के स्व. रामस्वरूप चौहान के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौहान के रूप में की गई है। वह चार दिनों से लापता था।
मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र बुधवार की शाम में घर से निकला था और फिर घर वापस लौटकर नहीं आया था। काफी खोजबीन किया गया, लेकिन कहीं भी नहीं मिला। जानकारी मिली कि नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डेरमा गांव के तालाब में भाई का शव है। सूचना पाकर वहां पहुंचे और शव की पहचान के बाद बरामद किया गया।
इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि भाई की मौत कैसे हुई है, यह हम लोगों को पता नहीं है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है। इधर, थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि तालाब से युवक का शव बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन