Uttar Pradesh

कैबिनेट मंत्री नंदी गोपाल के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल

नंदी गोपाल

बस्ती 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के सुरक्षा काफिले में शामिल एक वाहन रविवार रात गोरखपुर से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। संतकबीर नगर और बस्ती जनपद के बॉर्डर कांटे के पास हुए हादसे में सीआईएसएफ के दो जवान घायल हो गए। सूचना पर संतकबीरनगर और बस्ती पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों जवानों को बस्ती जिले के श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल सुरक्षा कर्मी जयप्रकाश और फूल सिंह के सिर और पैर में चोट आई थी। दोनों को यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

मंत्री के काफिले के हादसे की सूचना पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, कोतवाल और अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच गए। मंत्री नंद गोपाल नंदी भी अस्पताल पहुंचे और घायल सुरक्षा कर्मियों का हाल-चाल लेने के बाद लखनऊ रवाना हो गए। बताया जा रहा है गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वह लखनऊ के लिए रविवार रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान संतकबीर नगर जनपद के कांटे चौकी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली से उनके सुरक्षा काफिले में शामिल वाहन की भिड़ंत हो गई। गाड़ी का एयरबैग खुलने से गाड़ी में सवार अन्य सुरक्षा कर्मी सुरक्षित बच गए। जबकि दो सुरक्षा कर्मियों को चोट आई। जिन्हें बस्ती में इलाज के बाद लखनऊ भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी

Most Popular

To Top