WORLD

ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस ने ढाका में की महिला सुरक्षा और हिंसा उन्मूलन पर चर्चा

बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कार्यक्रम

ढाका, 1 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश में लैंगिक समानता और हर प्रकार की लैंगिक हिंसा के खिलाफ प्रतिबद्धता दोहराई है। इस क्रम में, लैंगिक हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान की शुरुआत के मौके पर ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैट क्राफ्ट और डिटेक्टिव सार्जेंट स्कॉट डिक्सन ने ढाका का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एक बांग्लादेशी-ऑस्ट्रेलियाई महिला की मौत से जुड़े मामले में बांग्लादेश पुलिस से चर्चा की।

डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैट क्राफ्ट ने बताया कि बांग्लादेश पुलिस के साथ बैठकें सकारात्मक और उपयोगी रही। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि दोनों देशों के बीच हाल ही में पुलिस सहयोग पर हुए समझौते के नवीनीकरण के बाद यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

ढाका में आयोजित लैंगिक हिंसा के खिलाफ 16 दिवसीय अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक उच्चायुक्त नार्डिया सिम्पसन, डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैट क्राफ्ट और डिटेक्टिव सार्जेंट स्कॉट डिक्सन ने हिस्सा लिया। यहां उनकी मुलाकात बांग्लादेश सरकार के महिला और बाल कल्याण मंत्रालय की सलाहकार शर्मीन एस मुर्शिद और वरिष्ठ सचिव ममताज़ अहमद एनडीसी से हुई।

कार्यवाहक उच्चायुक्त नार्डिया सिम्पसन ने कहा कि बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच लैंगिक हिंसा से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं को समझने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर था। उन्होंने दोनों देशों के बीच इस विषय पर मजबूत साझेदारी का आह्वान किया।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार लैंगिक समानता और हिंसा उन्मूलन के प्रति लगातार काम कर रही है। बांग्लादेश में इस अभियान के माध्यम से दोनों देशों ने इस साझा उद्देश्य को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top