जम्मू, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षिक अध्ययन विभाग ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन निदेशालय (डीआईक्यूए) और यूजीसी मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) के सहयोग से उच्च शिक्षा स्तर पर शिक्षण-अधिगम में हाल के शैक्षणिक कौशल को एकीकृत करना शीर्षक से तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन किया।
कार्यशाला का उद्देश्य संकाय सदस्यों के बीच शैक्षणिक कौशल को बढ़ाना और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था। इसका उद्घाटन कुलपति प्रो. संजीव जैन ने किया जिसमें एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. अनिल कुमार मुख्य संसाधन व्यक्ति थे। विशिष्ट उपस्थित लोगों में अकादमिक डीन प्रो. सुरम सिंह; रजिस्ट्रार प्रो. यशवंत सिंह; यूजीसी एमएमटीटीसी की निदेशक डॉ. नीलिका अरोड़ा आदि शामिल थे।
पहले दिन प्रो. अनिल कुमार ने अंकों से ग्रेड की ओर स्थानांतरण पर एक व्यावहारिक सत्र दिया जिसमें सीखने के परिणामों के साथ मूल्यांकन प्रथाओं के संरेखण पर जोर दिया गया। दूसरे दिन पाठ्यक्रम निर्माण और परिणाम-आधारित शिक्षा पर इंटरैक्टिव सत्रों में समूह गतिविधियाँ शामिल थीं जहाँ संकाय प्रतिभागियों ने कार्यक्रम शैक्षिक उद्देश्य, कार्यक्रम परिणाम और पाठ्यक्रम परिणाम विकसित किए। तीसरे और अंतिम दिन प्रो. अनिल कुमार ने मूल्यांकन उपकरण और रणनीतियों पर एक सत्र आयोजित किया जिसमें रूब्रिक्स और नवीन मूल्यांकन तकनीकों का परिचय दिया गया जिनकी व्यावहारिक प्रासंगिकता के लिए प्रशंसा की गई।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा