Maharashtra

पुणे में वरिष्ठ समाज सेवक बाबा आढाव ने अपनी भूख हड़ताल खत्म की

पुणे में वरिष्ठ समाज सेवक बाबा आढाव ने अपनी भूख हड़ताल खत्म किया

मुंबई, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुणे में वरिष्ठ समाजसेवक बाबा आढ़ाव ने शनिवार को ईवीएम के विरोध को लेकर जारी भूख हड़ताल को शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के हाथों पानी पीकर खत्म कर दिया है। बाबा आढाव पिछले तीन दिनों से पुणे के महात्मा फुले महल इलाके में ईवीएम के विरोध में आमरण अनशन कर रहे थे। मौके पर राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, संजय राऊत मौजूद थे।

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढ़ाव ने ईवीएम मशीन और चुनाव पर संदेह जताते हुए 28 नवंबर से आमरण भूख हड़ताल शुरू किया था। आढ़ाव ने कहा कि वे 1942 से अब तक के सभी चुनाव देख रहे हैं लेकिन इस चुनाव में जिस तरह का धनबल का उपयोग किया गया। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। आढ़ाव ने कहा कि चुनाव आयोग का रोल नकारात्मक रहा है। अगर ऐसा ही रहा तो लोकशाही का मायने ही नहीं बचेगा। मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वर्तमान समय में सत्यमेव जयते नहीं रह गया है। सब कुछ सत्तामेव जयते हो गया। उद्धव ठाकरे ने बाबा आढ़ाव को अनशन वापस लेने का आग्रह किया जिसे बाबा आढ़ाव ने मान लिया और अपनी अनशन तोड़ दिया। बता दें कि बाबा आढाव की उम्र 96 वर्ष है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top