-एनजीटी न्यायाधीश ने किया जिले का भ्रमण
गाजियाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) प्रिन्सिपल बेंच नई दिल्ली के न्यायाधीश डॉ अफरोज अहमद ने शनिवार को गाजियाबाद जिले का भ्रमण किया। साथ ही सिद्धार्थ विहार स्थित जल निगम गेस्ट हाउस में उनकी अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक भी हुई। इस अवसर पर डॉ अफरोज अहमद ने निर्देश दिए की ग्रेप-4 के अंतर्गत आदेशों का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि ग्रेप-4 के अंतर्गत आदेशों का कड़ाई से अनुपालन का कराया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में तमाम जानकारी दी। इस मौके पर अफरोज अहमद को जिले में वायु गुणवत्ता के सुधार के संबंध में भी नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों से विस्तृत रिपोर्ट एवं ड्राफ्ट सोपा गया। बैठक के दौरान एसटीपी की भी जानकारी मांगी गई, जिसमें बताया गया कि गाजियाबाद में कुल 10 एसपी संचालित है और ठीक से काम कर रहे हैं।
जिला गंगा समिति के सन्दर्भ में चर्चा करते हुए जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति ने जिला गंगा योजना के बारे में अवगत कराया गया एवं भारतीय लोक प्रशासन संसथान नई दिल्ली में जिला गंगा योजना हेतु आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के बारे में बताते हुए उसके प्रमुख बिंदुओं जैसे जिला गंगा योजना के निर्माण में शामिल किये जाने वाली अंशधारकों एवं उनकी भूमिका से अवगत कराया। डॉ अफरोज अहमद ने परिसर में स्थापित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी भ्रमण किया गया। बैठक में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक मुख्य विकास अधिकारी समय तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
—————
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली