Jharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले रामगढ़ एसपी अजय कुमार, दी बधाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात करते रामगढ़ एसपी अजय कुमार

रामगढ़, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड चुनाव में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार मिले। इस दौरान उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की बधाई भी दी। रामगढ़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है और यहां कानून व्यवस्था की कमान अजय कुमार की हाथों में उन्होंने सौंपी है। 27 नवंबर को जब मुख्यमंत्री अपने दादा को श्रद्धांजलि अर्पित करने रामगढ़ पहुंचे थे, तो उस वक्त जनता को हर समस्या से निजात दिलाने का भरोसा मुख्यमंत्री ने दिलाया था। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री और एसपी के बीच कानून व्यवस्था को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top