Madhya Pradesh

सिवनीः बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार की कार्ययोजना को लेकर ली गई प्राचार्याे की बैठक

सिवनी, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे ने शनिवार को बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार की कार्य योजना के लिए केवलारी एवं धनोरा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य की बैठक सीएम राइस विद्यालय केवलारी में ली।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार की कार्य योजना के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार 30 नवंबर को केवलारी एवं धनोरा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य की बैठक सीएम राइस विद्यालय केवलारी में ली गई।

आगे बताया कि उनके द्वारा बैठक में मुख्य रूप से बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर स्कूलवार विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें बच्चों को अच्छे बच्चों को प्रवीणता सूची में लाने के प्रयास के साथ ही कमजोर ग्रेड के बच्चों पर विशेष ध्यान देकर सभी अच्छे ग्रेड में लाने के निर्देश प्राचायों को दिए गए। सभी प्राचार्य को गणित,अंग्रेजी,सामाजिक विज्ञान जैसे कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देकर प्रत्येक बच्चें की शैक्षणिक गतिविधियों में फोकस रखकर तैयारी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top