-अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डीएम-एसपी से की व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की मांग
चित्रकूट,30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुस्कान हत्याकांड को लेकर अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि के नेतृत्व में समाज के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
इस मौके पर अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने बताया कि बीती 15 नवम्बर को चित्रकूट की सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर मोड निवासी शिव नरेश अग्रहरि की नाबालिग पुत्री मुस्कान की दिन दहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि हत्याकांड का पुलिस अधीक्षक ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है। जिसके लिए अग्रहरि समाज चित्रकूट पुलिस की सराहना करता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने कहा कि चित्रकूट पुलिस जल्द से जल्द शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के साथ-साथ लूट का सारा माल बरामद किया जाये,व्यावसायिक क्षेत्रों एवं घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए,व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराये जाये। पीड़ित परिवार को शासन से 50 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।घटनास्थल नई दुनिया में पुलिस चौकी की स्थापना कराई जाने के साथ-साथ हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी होने तक पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये।
ज्ञापन देने में अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारदा अग्रहरि,राष्ट्रीय महामंत्री कुल भास्कर अग्रहरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,जिला अध्यक्ष चित्रकूट शिवदास अग्रहरि, एवं संरक्षक जगदीश अग्रहरि आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रतन पटेल