CRIME

बिना नंबर की कार से 258.24 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 आराेपित गिरफ्तार 

avaid sharab

जगदलपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।जगदलपुर जिले के थाना नगरनार पुलिस ने एक सफेद रंग का बिना नंबर की मारूती सुजुकी ईको कार से 258.24 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 आराेपितों को गिरफ्तार किया है।आरोपितों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर आज शनिवार को रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस काे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बिना नंबर की मारूती सुजुकी ईको कार में अवैध अंग्रेजी शराब रखकर उड़ीसा प्रात से जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी कर एक सफेद रंग का बिना नंबर का मारूती सुजुकी ईको कार की जांच की गई।कार में कार चालक नाम कृष्णा प्रसाद साव उर्फ शंभु साव पिता विश्वनाथ साव जाति सोनार उम्र 55 साल निवासी पातररास भांगा पुलिया के पास थाना जिला दंतेवाड़ा एवं साथी केशव कुमार खरे पिता करण लाल खरे जाति सतनामी उम्र 41 साल निवासी ग्राम उपरवाह करेला थाना घुमका जिला राजनांदगांव सवार थे । बिना नंबर की मारूती सुजुकी ईको कार की जांच करने पर किंगफिशर प्रीमियम बीयर 17 पेटी -प्रत्येक पेटी में 12 नग कुल मात्रा 132.600 लीटर, किंगफिशर स्ट्रांग बीयर (केन) 9 पेटी-प्रत्येक पेटी में 24 नग मात्रा 108.00 लीटर, मैकडॉवेल नंबर 1 डिलक्स व्हिस्की (हाफ) 1 पेटी-प्रत्येक पेटी में 24 नग कीमती कुल मात्रा 9.00 लीटर तथा मैकडॉवेल नंबर 1 डिलक्स व्हिस्की (क्वाटर) 1 पेटी-प्रत्येक पेटी 48 नग कीमती कुल मात्रा 8.640 लीटर अंग्रेजी शराब तरह कुल 258.24 लीटर बरामद कर जप्त किया गया । परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग का बिना नंबर की मारूती सुजुकी ईको तथा 2 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।

आरोपितों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं उन्हें गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज शनिवार काे रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top