RAJASTHAN

संगठन चुनाव में महिला, एसटी—एससी सहित सभी वर्गों का हो प्रतिनिधित्व: मदन

संगठन चुनाव में महिला, एसटी—एससी सहित सभी वर्गों का हो प्रतिनिधित्व:मदन
संगठन चुनाव में महिला, एसटी—एससी सहित सभी वर्गों का हो प्रतिनिधित्व:मदन

जयपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में जयपुर देहात दक्षिण संगठन पर्व 2024 की द्वितीय कार्यशाला जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पार्टी की आगामी बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के बूथ ,मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के चुनावों को निर्धारित समय के अनुसार पूरा कराना है।

जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर ने कार्यशाला की प्रस्तावना रखते हुए उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव ईमानदारी से कराना है इस चुनाव में किसी भी प्रकार के दबाव, प्रभाव में नहीं आकर पार्टी के प्रति ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करने वाले कार्यकर्ता को ही बूथ व मंडल अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से बनाने का आह्वान किया।

कार्यशाला में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जिला चुनाव पर्यवेक्षक मदन दिलावर ने संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केन्द्र पर चुनाव से पूर्व सभी प्राथमिक सदस्यों को सूचना करने के बाद ही चुनाव कराने पर जोर दिया। इस चुनाव में एसटी—एससी सहित 10 प्रतिशत महिला कार्यकर्ताओं को बूथ अध्यक्ष बनाने की बात कही और सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव शांतिपूर्ण करने की अपील की।

कार्यशाला को देहात दक्षिण के जिला चुनाव अधिकारी व पूर्व पाली सांसद पुष्प जैन ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता मिल बैठ कर समयबद्ध चुनाव की प्रक्रिया को पूरा करते हुए आगे बड़े और संगठन को मजबूती प्रदान करें। भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी सुनील पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी विमल अग्रवाल, पूर्व विधायक फुलेरा निर्मल कुमावत, दोसा से सांसद प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा, बस्सी से विधायक प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा, सह जिला चुनाव प्रभारी शिवजी राम कुमावत,कज़ोड़ चौधरी, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा, जिला प्रमुख रमा चोपड़ा सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला संयोजक हृदय सुमन पारीक सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी और जिले के मंडल अध्यक्ष महामंत्री इस अवसर पर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top