Uttar Pradesh

ताजिकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय को  मिला आमंत्रण

लखनऊ विवि

लखनऊ, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ विश्वविद्यालय को भारत में ताजिकिस्तान गणराज्य के दूतावास से जनवरी 2025 में ताजिकिस्तान का दौरा करने के लिए एक प्रतिष्ठित आमंत्रण प्राप्त हुआ है। इस दौरे का उद्देश्य ताजिक उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ स्थायी द्विपक्षीय शैक्षिक और सांस्कृतिक सहयोग की संभावनाओं का पता लगाना है।

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा 29 नवंबर 2024 को जारी एक पत्र के अनुसार, सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 26 सितंबर 2024 को प्रस्तुत शैक्षिक सहयोग प्रस्ताव के समर्थन की सहमति व्यक्त की है। इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के शैक्षिक संस्थानों के बीच संबंधों को मजबूत करना और आपसी विकास व स्थिरता को बढ़ावा देना है। दूतावास ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की सूची प्रस्तुत करें, ताकि इस दौरे का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। यह साझेदारी विश्वविद्यालय की वैश्विक भागीदारी और अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संबंधों को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

ताजिकिस्तान के राजदूत लुकमन बोबोकालोनज़ोदा ने लखनऊ विश्वविद्यालय के सहयोग में रुचि दिखाने के प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के सहयोग के आपसी लाभों को रेखांकित किया। इस दौरे से शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलने और दोनों देशों के बीच स्थायी संबंध स्थापित होने की संभावना है। कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि लखनऊ विश्वविद्यालय इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग को शैक्षिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बनाने के लिए तत्पर है।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top