रोहतक, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) ।एबीवीपी एमडीयू ईकाई का शनिवार को चुनाव हुआ, जिसमें प्रियंका आर्य अध्यक्ष व बलवान खरक ईकाई मंत्री निर्वाचित चुने गए, जबकि निशा दहिया, दिशा सुहाग व आर्यन चौहान को उपाध्यक्ष, अंकिता पांडेय, उर्मिला व रवि नागर को सहमंत्री बनाया गया। साथ ही कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष प्रियंका आर्य ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करेगी। साथ ही छात्र हितों के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का छात्रों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल