Assam

जोराबाट के होटल में युवक ने की आत्महत्या

गुवाहाटी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के जोराबाट स्थित चोपड़ा होटल एंड लॉज में एक युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान हैलाकांदी के मथिलाल घटवार के रूप में हुई है।

घटना के विवरण के अनुसार, युवक ने 27 नवंबर को होटल में एक कमरा लिया था। रोज की तरह शनिवार सुबह 10 बजे होटल का कर्मचारी कमरा साफ करने पहुंचा। लेकिन, पहले तो कमरा खोला नहीं गया। दोपहर दो बजे फिर से होटल स्टाफ कमरे का दरवाजा खटखटाने पहुंचा, लेकिन कमरा फिर भी नहीं खुला।

बाद में, जब होटल के कर्मचारियों ने पास की एक इमारत से कमरे में झांका, तो युवक को फंदे से लटका पाया। सूचना पाकर जोराबाट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top