Uttar Pradesh

राजेंद्र प्रताप को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-3 का प्रभार मिला 

राजेन्द्र प्रताप

प्रयागराज, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शासन ने उप शिक्षा निदेशक सेवाएं-1 शिक्षा निदेशालय उप्र राजेंद्र प्रताप को अतिरिक्त प्रभार उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-3 का अतिरिक्त प्रभार आज सौंपा है।

चंदौली निवासी वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप बीएससी एजी यूबी काॅलेज वाराणसी, एमएससी कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज प्रयागराज से किया है। 1995 बैच के वरिष्ठ शिक्षाधिकारी हैं। जो सरल स्वभाव एवं ईमानदार छवि के हैं। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप कई जिलों में बीएसए, एडी बेसिक, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में डीआईओएस, राज्य शिक्षा संस्थान एलनगंज प्रयागराज के प्राचार्य, उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में अपर सचिव प्रशासन सहित अन्य पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप वर्तमान में उप शिक्षा निदेशक सेवाएं-1 के साथ प्रभारी प्राचार्य डायट प्रयागराज और उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक तीन का अतिरिक्त प्रभार है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top