Uttar Pradesh

आयुर्वेदिक यूनानी व होम्योपैथिक टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

छापामारी करते हुए टीम

बिजनौर, 30 नवम्बर ( हि.स.) | क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी बिजनौर द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई।

जनपद में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाओं के नमूनों की जांच हेतु टीम का गठन किया गया था। जिसमें क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बिजनौर डॉ राकेश कुमार एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आरती गुप्ता, डॉ पवन कुमार चिकित्सा अधिकारी एवं हिमांशु कुमार द्वारा शहर के अलग-अलग स्टोर से आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाओं के नमूने लेकर जाँच हेतु औषधि निर्माण शाला लखनऊ को भेजे हैं | टीम द्वारा इस मौके पर आयुष क्लिनिक एवं मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई | डाॅ आरती गुप्ता ने बताया कि जनपद में टीम समय-समय पर छापामार अभियान चलायेगी ताकि दवाओं में किसी भी प्रकार के मिश्रण को रोका जा सके|

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top