Madhya Pradesh

गुरु और शुक्र गोचर से नए साल में बनेगा गज लक्ष्मी योग

गुरु और शुक्र गोचर से नए साल में बनेगा गज लक्ष्मी योग

भोपाल, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बृहस्पति अगले साल 14 मई 2025 की रात मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। वहीं, गुरु बृहस्पति के गोचर के करीब 2 महीने बाद 26 जुलाई को सुबह मिथुन राशि में शुक्र ग्रह की का गोचर होगा। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ ललित शर्मा ने बताया कि दोनों ग्रहों के मिलने से गजलक्ष्मी राजयोग॔ का निर्माण होगा। इसका लाभ कई राशियों को हो सकता हैं।

आईए जानते हैं उनके बारे में

गजलक्ष्मी राजयोग को ज्योतिष शास्त्र में सुख, समृद्धि, धन, यश, वैभव आदि में उन्नति का प्रतीक माना जाता हैं। मेष राशि के जातकों के लिए यह गजलक्ष्मी राजयोग लाभकारी हो सकता हैं। आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे। मिथुन राशि के लिए भी राजयोग शुभ साबित हो सकता हैं। उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कॅरियर में तरक्की के योग बनेंगे। तुला राशि की जातकों के धन लाभ, नौकरी में प्रमोशन, सफलता के योग बनेंगे। साथ ही यात्रा के योग बन रहे हैं। कुंभ राशि वालों की व्यवसाय जीवन में सक्सेस के योग हैं। आर्थिक लाभ व कॅरियर में तरक्की मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top