Haryana

यमुनानगर: लापता युवक का शव नाले में मिला, हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस  

शव को नाले से निकालती पुलिस

यमुनानगर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी में स्थित रामलीला भवन में दो दिन पहले शादी समारोह में आया एक सिख युवक अचानक से लापता हो गया। जिसका शव पास के नाले में पड़ा मिला। इस खबर से सारे शहर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ट्रॉमा सेंटर के शवगृह में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान ट्विंकल निवासी महावीर कॉलोनी जगाधरी के रूप में हुई।

शनिवार को जानकारी देते हुए बुड़िया गेट पुलिस थाने के प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि आज दोपहर बाद रामलीला भवन के पास नाले में बदबू आने की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जब नाले की जांच की गई ताे उसमें एक सिख युवक का शव पड़ा मिला जिसे बाहर निकाला गया। शव की पहचान ट्विंकल निवासी महावीर कॉलोनी जगाधरी के रूप में हुई।

थाना प्रभारी ने बताया कि 27 नवंबर की रात को रामलीला भवन में शादी समारोह में यह युवक आया हुआ था। प्रथम दृष्टया में यह एक हादसा लग रहा है। पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें कैटरिंग के कुछ कर्मचारी अपना सामान उठाकर ले जाते नजर आए। हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है और उसका तलाक हो चुका है। उसकी एक छोटी बेटी है। प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता लगेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top