Haryana

हिसार : पीडब्ल्यूडी वर्कशॉप में रखे हजाराें के  नट बोल्ट चोरी

हिसार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । अज्ञात चोर हांसी के पीडब्ल्यूडी वर्कशॉप में रखे विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले ठेकेदार के हजारों रुपए की कीमत के नट बोल्ट व अन्य सामान चुराकर कर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर विज्ञापन बोर्ड लगाने वाले ठेकेदार सिवाना निवासी अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में अमित ने शनिवार को बताया कि वह पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग में ठेकेदारी करता है। उसने सांवरिया कंस्ट्रक्शन के नाम से अपनी एक फर्म भी बनाई हुई है। हांसी व आसपास के क्षेत्र में विज्ञापन के बोर्ड लगाने का टैंडर लिया हुआ है। उसका बोर्ड लगाने का सामान 43 नट बोल्ट जो कि 5 फुट लंबे, वजन 1 नट का वजन 6 किलो था और यह सामान जाट धर्मशाला के सामने स्थित पीडब्ल्यूडी वर्कशॉप में रखे हुए थे।अमित ने बताया कि बीती रात को कोई अज्ञात व्यक्ति वर्कशॉप में रखे 43 नट और बोर्ड लगाने का अन्य सामान चुराकर ले गया। शनिवार सुबह जब मैं वर्कशॉप में आया तो उसने देखा कि 43 भारी वजनी नट और विज्ञापन बोर्ड लगाने का अन्य सामान वहां पर नहीं था। अमित ने बताया कि उसके बाद उसने आस-पास के लोगों से नट बोल्ट के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसके सामान के बारे में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। अमित ने बताया कि चोरी हुए नटों की कीमत 30 हजार रुपए थी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top